हत्या के अपराध में फरार 10 आरोपीयो को धर दबोचा आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त लाठियां,डंडा,फरसा व एक कट्टा 315 बोर किया बरामद ।
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश कुमार चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने दिनांक 1/10/22 की रात ग्राम कछौआ में सेल्समैन अच्छे लाल रजक निवासी कछौआ की हत्या करने वाले 10 आरोपी देर रात जगदीश पाल के कुआं के पास से धर दबोचा।
हत्या करने में प्रयुक्त लाठियां , डंडे ,फरसा व एक कट्टा 315 बोर का जब्त किया । कट्टा आरोपी कदम सिंह पाल के कब्जे से जब्त किया । पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 581 /22 धारा 147, 148, 149, 302, 307 ता. हि. 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है । हत्या का कारण – आरोपी अच्छेलाल ग्राम कछौआ में कंट्रोल की दुकान चलाता था जिसे आरोपी गण चलाना चाहते थे ।गांव के वर्तमान सरपंच अजय लोधी का जमीन का विवाद अनूप पाल व भाई साहब लोधी से था ।
इसके अतिरिक्त कदम सिंह पाल की नाबालिग पुत्री का फोटो अजय लोधी सरपंच के भतीजे सोनू ने खींच लिया था व अच्छेलाल के पुत्र देवेंद्र ने लड़की का फोटो फेसबुक में डाल दिया था । इस पर से दोनों पक्ष में तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था ।
सराहनीय भूमिका :- उ.नि. चेतन शर्मा, स.उ.नि. चरन सिंह, स.उ.नि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र. आर. अरविन्द यादव, प्र. आर. संतोष यादव, प्र. आर. हीरा सिंह पाल, आर. प्रदीप कौरव, आर. रूपेन्द्र यादव, आर. रामनाथ रावत, आर. बचान सिंह तोमर, आर. रवि कौरव, आर. माधव शंकर की भूमिका रही ।