लखनऊ / भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मैच लखनऊ में खेला जाएगा पहले वनडे पर बारिश का संकट, फैन्स भी स्टेडियम में पहुंचने के लिए बेताब हैं, लेकिन लगता है मौसम सारी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है बारिश के कारण मैच को आधा घंटे की देरी से शुरू किया जाएगा। लखनऊ में अब भी भारी बारिश की आशंका है।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) ही खेला जाएगा । यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा । मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होना था, लेकिन बारिश के कारण आधा घंटे की देरी से शुरू होगा ।