नई दिल्ली । व्हाट्सएप पर अब फर्जी ID को लेकर सरकार सख्त नियम बना चुकी है। अगर अब कोई व्हाट्सएप, सिग्नल और ऐसे ही मेसेंजर्स पर फर्जी आई डी बनाता है तो भारी पड़ सकता है और एक साल तक की गिरफ़्तारी हो सकती है वो भी बिना किसी वारंट के। सरकार ने इसके लिए एक नया टेली कम्युनिकेशन मसौदा 2022 तैयार किया है जो जल्दी ही लागू तो जाएगा। इस बिल के अनुसार KYC और सिम लेने के नियम सख्त हो गए हैं।
अब कोई किसी भी नाम से सिम नहीं ले पाएगा और जब कोई कॉल करेगा तो उसका वही नाम दिखेगा जो KYC पर रजिस्टर होगा। टेली कम्युनिकेशन एप्प्स पर भी उसी नाम की आई डी बनानी होगी वरना कानूनी कार्रवाई के फेर में पड़ सकते हैं। सरकार की मानें तो इस नियम से फ्रॉड रोकने और कोई घटना होने पर अपराधी तक पहुंचना आसान होगा।