मुरैना : बाँदिल हास्पिटल में भर्ती राठौर को देखने पहुँचे नगर परिषद – जौरा 

Spread the love

मुरैना। मुरैना जिले में स्थित बाँदिल हास्पिटल में भर्ती राठौर जौरा पचबीघा के निवासी गौ सेवक भूरा राठौर गैंपरा जौरा के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए सूत्रों के अनुसार गौ सेवक भूरा राठौर लंपी वायरस से पीड़ित एक गाय को उपचार प्रदान कर बाइक से वापस जौरा लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्काल उन्हें गौ सेवक आशु त्यागी ने साथियों की मदद से मुरैना में लाकर डा. संजीव बाँदिल हास्पिटल गोपालपुरा में एडमिट करवा दिया ।

राठौर के साथ हुई दुर्घटना की खबर सुनते ही जौरा के संवेदनशील नगर परिषद अध्यक्ष अखिल महेश्वरी (राजू भैया) ने तुरंत मुरैना बाँदिल चिकित्सालय पहुँच कर घायल भूरा राठौर से मिलकर उनका हालचल जाना तथा उनकी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि में हर तरह की मैडिकल मदद के लिए उपलब्ध हूँ । उन्होंने चिकित्सा मैडिसिन आदि हर संभव मदद हेतु राठौर के अटैंडर्स को कहा कि जो भी जरूरत है मुझे बताएं उपचार में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराऊँगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!