शाह पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेहमान के रूप में सिंधिया के महल जय विलास पैलेस जायेंगे ।
ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव ग्वालियर से लड़ने का मूड बना रहे हैं और शाह के इस दौरे को दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकी के रूप में देखा जा रहा है।
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं और इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सिंधिया ने कमान अपने हाथ में ले ली है। इस दौरे में सबसे खास बात यह है कि अमित शाह पहली बार सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में जाएंगे और इसको लेकर सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम से 2 दिन पहले ग्वालियर आ रहे हैं और वह शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का मिनट टू मिनट जायजा लेंगे।
16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा :-
16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे । अमित शाह ग्वालियर में राजमाता विजय राजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे उसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचेंगे । लेकिन सबसे खास बात यह है कि अमित शाह इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के महल जय विलास पैलेस भी जाएंगे,जहां बताया जा रहा है कि अमित शाह सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेहमान के रूप में अमित शाह की मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा परिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए उनका इंतजार करेगा ।
बीजेपी में विरोधियों की धड़कने बढ़ीं :-
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लगातार नजदीकियां बढ़ाने में लगे हुए हैं । यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिंधिया के महल में जाने की बात से बीजेपी में विरोधियों की सांसे थमी हुई हैं । इसका सबसे बड़ा कारण यह भी देखा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी लोकसभा के लिए ग्वालियर से चुनाव लड़ने का मूड बना रहे हैं, यही कारण है कि सबसे ज्यादा वह इस समय ग्वालियर में एक्टिव दिखाई देते हैं।