ग्वालियर / ग्वालियर में बनने जा रहे अत्याधुनिक एयर टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट विस्तार कार्य के शिलान्यास समारोह की तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट विस्तार कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को मेला मैदान पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया दोपहर बाद विमान द्वारा ग्वालियर पहुँचे
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया दोपहर बाद विमान द्वारा ग्वालियर पहुँचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे लगभग साढ़े 3 बजे शिलान्यास समारोह की तैयारियाँ देखने पहुँचे। वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर देर शाम रेल मार्ग द्वारा ग्वालियर पहुँचे और मेला मैदान पहुँचकर शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री द्वय ने व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से कहा कि ग्वालियर शहर के विकास में ऐतिहासिक आयाम के रूप में जुड़ने जा रहे अत्याधुनिक एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में शामिल होने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में नागरिक आ रहे हैं, इसलिए व्यवस्था ऐसी रहे जिससे किसी को कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने और कार्यक्रम के बाद वापस जाने में कोई तकलीफ न हो। साथ ही कार्यक्रम भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हो।
केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री तोमर व श्री सिंधिया ने लिया तैयारियों का जायजा
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था रहे। आयोजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। उन्होंने आयोजन स्थल पर पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का पर्याप्त इंतजाम करने पर भी बल दिया।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व व परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ,एडीजी पुलिस श्री डी श्री निवास वर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी तथा नागर विमानन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।