Amit Shah in Gwalior : वीर मराठा योद्धा श्री महादजी सिंधिया के वंशजों द्वारा बनाया सिंधिया साम्राज्य
ग्वालियर । “वीर मराठा योद्धा श्री महादजी सिंधिया के वंशजों द्वारा बनाया सिंधिया साम्राज्य और उनके सत्ता केंद्र पर मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर अट्टक से कटक तक फैली हिंदवी स्वराज्य का संग्रहालय देखकर गौरव की अनुभूति हो रही है।
महादजी सिंधिया द्वारा पानीपत के युद्ध जो हिंदवी स्वराज खतम हो गया था, उसे फिर स्थापित किया, उनकी यह वीर गाथा सदियों तक ‘ स्वराज ’ और ‘ स्वधर्म ’ का संदेश देती रहेगी।