ग्वालियर । ग्वालियर बारिश से सड़कों में हुए गड्ढों को भरने के लिए नगर निगम के अमले ने तत्परता से कार्य प्रारंभ कर दिया है और नागरिकों की सुविधा के लिए शहर की सड़कों डंबर डालकर सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। आज शहर के अनेक स्थानों पर प्रमुख सड़कों के गड्ढों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य कराया गया।
सहायक यंत्री पेंच रिपेयरिंग श्री रोहित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा तेजी से सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 28 चैहान प्याऊ के पास, रोसनीघर मैन रोड पर, हाॅस्पिटल रोड पर, दालबाजार मैन रोड पर, अमलतास काॅलोनी, माॅ कैलादेवी नगर, कालका विहार काॅलोनी, वार्ड 52 गुडा पुलिस चाॅकी के पास, खेरिया गांव के पास, वार्ड 1 स्थित रामाजी का पुरा एवं सेवा नगर सहित अन्य क्षेत्रों में निगम अमले द्वारा आवश्यकता अनुसार डंबर एवं मुरम इत्यादि डलवा कर पेंच रिपेयरिंग कराई गई।