Table of Contents
ToggleBihar Breaking News : 2 IPS अधिकारी सस्पेंड, निलंबित होने वाले अधिकारियों में पूर्णिया SP दयाशंकर और IPS अधिकारी आदित्य कुमार भी शामिल हैं।
पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया में भ्रष्टाचार और जालसाजी के आरोप में बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। 2014 बैच के आईपीएसअ अधिकारी पूर्णिया एसपी दयाशंकर (IPS officer Purnia SP Dayashankar) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप हैं। आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से संपत्तियां अर्जित की। शुरूआती जांच में एसपी दयाशंकर के पास उनकी घोषित आय से 71 लाख रुपये ज्यादा पाए गए। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में पूर्णिया एसपी दयाशंकर और गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार (SP Aditya Kumar) शामिल हैं। एसपी दयाशंकर पर आरोप है कि उन्होंने जूनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध वसूली की। 11 अक्टूबर को दयाशंकर के साथ-साथ सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह और सिपाही सावन कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की अधिसूचना जारी कर दी है गई है।
शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप :-
दूसरे IPS अधिकारी गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार (Aditya Kumar) के खिलाफ जालसाजी का आरोप है। आदित्य कुमार (Aditya Kumar) 2011 बैच के आइपीएस (IPS) हैं। उनपर शराब माफिया से सांठ गांठ के आरोप में विभागीय कार्रवाई चल रही थी। आरोप है कि जांच से बचने के लिए अधिकारी आदित्य कुमार (Aditya Kumar) अपने दोस्त से डीजीपी (DGP) को फोन करवाकर धमकी दिलवाई। आरोप है कि आदित्य कुमार (Aditya Kumar) का दोस्त अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agrawal) ने खुद को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी को कई बाक फोन किया। उसने डीजीपी बिहार एसके सिंघल (DGP Bihar S.K Singhal) को फोन कर आदित्य कुमार (Aditya Kumar) के खिलाफ चल रही डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी को रोकने का दवाब बनाया।
निलंबित रहने के दौरान दयाशंकर (Dayashankar) और आदित्य कुमार (Aditya Kumar) को आइजी केंद्रीय क्षेत्र मुख्यालय (IG Central Sector) में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान उन्हें गुजारा भत्ता दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों को शो कॉज नोटिस (Show cause notice) यानी कारण बताओ नोटिस दिया देकर जवाब मांगा जाएगा और जवाब के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।