मुरैना अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामला : एक ईएसआई सहित चार आरक्षक निलंबित ।

Morena Breaking News : मुरैना अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामला, एक ईएसआई सहित चार आरक्षक निलंबित ।

मुरैना। मुरैना (Morena) जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले को लेकर गृह मंत्री सख्त नजर आये । गृह मंत्री ने SI जोगिंदर यादव,  प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया । इसके अलावा बानमौर थाना प्रभारी और एसडीओपी (SDOP) को जांच के आदेश दिए हैं । मामले की जांच रिपोर्ट ASP डॉ. राय सिंह नरवरिया दो दिन में एसपी को सौंपगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *