कलेक्टर द्वारा आदेश जारी : मिट्टी के दीपक एवं खिलौने बेचने वाले शिल्पियों को नगरीय निकाय जगह मुहैया कराएँ
ग्वालियर 21 अक्टूबर 2022/ मिट्टी के दीपक, खिलौने व सजावटी सामान बनाने एवं बेचने वाले परंपरागत माटी शिल्पियों (कुम्हार समुदाय) को नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व हाट-बाजारों में जगह उपलब्ध कराएँ। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि माटी शिल्पियों को न केवल बाजारों में उचित स्थान दिलवाएँ बल्कि उनसे किसी भी प्रकार के कर की वसूली न की जाए। श्री सिंह ने कहा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप माटी शिल्पियों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के लिये यह आदेश जारी किया गया है।