ग्वालियर । ग्वालियर दीपावली पावन पर्व के अवसर पर किसी भी तरह की अग्नि दुर्घटना की संभावना को देखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। दीपावली त्यौहार के अवसर पर किसी भी अग्नि दुर्घटना की सूचना फायर मुख्यालय रुपसिंह स्टेडियम के नम्बर पर 101, 2342101, 2438361 के साथ ही मुरार सब फायर स्टेशन 0751-2438324 पर एवं महाराज बाडा सब फायर स्टेशन 0751-2438326, आनंद नगर सब फायर स्टेशन 0751-2438368 आदि दूरभाष के अतिरिक्त नोडल आॅफीसर फायर श्री श्रीकांत कांटे के मोबाइल नम्बर 9406915729, फायर आॅफीसर श्री विवेक दीक्षित मो 9171097102, सहायक फायर आॅफीसर श्री जगदीश बाबू राणा मो. 8103984383, श्री बनवारी लाल मो. 9630583996 एवं श्री सुरेश तोमर मो. 9300779031 पर भी जानकारी दी जा सकती है।