ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भा.पु.से) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.10.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत रेल्वे क्रॉसिंग नीडम के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ बैचने वाले तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को रेल्वे क्रॉसिंग, नीडम के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसनेे पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा।
पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में स्वयं को गोल पहाड़िया थाना जनकगंज का रहने वाला बताया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें 20 ग्राम स्मैक रखी हुई थी, जिसे विधिवत जप्त किया गया, स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर बैचा करता था।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच की टीम- उनि राहुल अहिरवार, प्र.आर. विकास बाबू, अनिल गुप्ता, आरक्षक रणवीर शर्मा, सुमित शर्मा, जितेन्द्र तथा थाना झांसीरोड की टीम- सउनि राजकुमार शर्मा, प्र.आर. सुदीप राठौर, सुरेन्द्र गिल, आरक्षक सुनील जाट, कमल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।