Gwalior : दंदरौआ धाम में 5 दिवस लगेगा विश्व विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार l

Gwalior Latest News :- 14 से 18 नवंबर दंदरौआ धाम में 5 दिवस लगेगा विश्व विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के सुप्रिसद्ध डॉक्टर हनुमान के नाम से विख्यात दंदरौआ धाम में 14 नवंबर 2022 को बागेश्वर सरकार के नाम से विख्यात महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमान कथा के साथ ही दिब्य दरबार का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है l जिसके चलते मुख्य यजमान समाजसेवी अशोक भारद्वाज क्षेत्र में गाँव-गाँव में संपर्क कर लोगों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र सौंपकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में दंदरौआ धाम में 14 नवंबर से 18 नवंबर में होने जा रही श्री हनुमंत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं l

इसी क्रम में समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी सर्किल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पथ वाली माता के दर्शन करने के उपरांत रामकी रामनगर चंदन सिंह का पूरा चौधरी का पूरा बरका पूरा सिलोली वर का पूरा आदि ग्रामो में पहुँचकर कथा का श्रवण करने के लिए पीले चावल देकर ग्रामीणो को आमंत्रित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *