T-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 का सबसे बड़ा मुकाबला : ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मेलबर्न में भिड़ेंगे

Spread the love

मेलबर्न। टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होगा। दोनों टीम के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। इसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच हार चुकी हैं। आज जो टीम हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, यानी MCG में आमने-सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

जो हारा उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 में मुकाबला करीब-करीब बराबरी का रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मैच खेले गए। इसमें से 11 इंग्लैंड ने और 10 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!