ग्वालियर । छात्रा को अकेला देखकर पड़ोसी घर पर आया और छात्रा को अकेला देख दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम दिया । ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के सिविल डिस्पेंसरी के सामने गोल पहाडिय़ा निवासी 19 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि बीते रात वह घर पर अकेली थी। परिजन अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती भाभी के पास गए थे। उसे अकेला देखकर पास ही रहने वाला प्रदीप नामक युवक घर में आया। पड़ोसी होने के कारण उसने प्रदीप को आने दिया, क्योंकि वह उसके घर पर आता-जाता था। प्रदीप ने गलत हरकत करना शुरू किया, तो छात्रा ने विरोध किया। विरोध करने पर प्रदीप ने छात्रा की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके साथ गलत काम किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रात भर उसके घर पर रहकर शोषण किया। जब भी वह विरोध करती आरोपी उसकी मारपीट करता। सुबह उजाला होने से पहले आरोपी फरार हो गया। सुबह जब परिजन अस्पताल से वापस आए तो परिजनों को घटना की जानकारी दी और छात्रा थाने पहुंची।
थाना प्रभारी जनकगंज ने बताया :-
थाना प्रभारी जनकगंज आलोक सिंह परिहार का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी के घर पर दबिश दी है। अभी वह घर से गायब मिला है। पुलिस अब उसके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।