पिछोर । फरियादिया निवासी ग्राम भितरगंवा थाना पिछोर ने रिपोर्ट किया था । फरियादिया की पुत्री उम्र 17 वर्ष 3 माह को उसका मामा मोटरसाइकिल से बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए । पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पिछोर थाना की टीम ने नाबालिग भांजी का अपहरण कर दुष्कर्म कर करने वाले आरोपी को धर दबोचा ।
पुलिस थाना पिछोर में दिनांक 24/10/22 को फरियादिया निवासी ग्राम भितरगंवा थाना पिछोर ने रिपोर्ट किया था । फरियादिया की पुत्री उम्र 17 वर्ष 3 माह को उसका मामा मोटरसाइकिल से बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। पुलिस थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 653/22 धारा 363 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। दिनांक जो 2/11/22 को नाबालिग लड़की को तालबेहट से बरामद किया।
लड़की ने बताया कि उसके साथ मामा ने तालबेहट ले जाकर दुष्कर्म किया व मंदिर में शादी भी की । प्रकरण में धारा 366 ,376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट का भी इजाफा किया गया। आज पुलिस थाना पिछोर की टीम ने आरोपी को हरीनगर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपी रमेश जाटव निवासी तालबेहट को कोर्ट में पेश किया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
सराहनीय भूमिका :- पिछोर की टीम में एसआई नितिन भार्गव, चेतन शर्मा, भावना राठौर ,एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, इंदल सिंह भदौरिया, आरक्षक जितेंद्र सिंह गुर्जर ,मांगीलाल गुर्जर, खंडे राव ,हीरा मोर्य व प्रदीप कौरव की मुख्य भूमिका रही।