पिछोर । थाना पिछोर पुलिस ने भाभी के साथ शराब पीकर मारपीट करने वाले शराबी देवर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पिछोर थाना की टीम ने ग्राम बमना में शराब पीकर भाभी मीना लोधी के साथ मारपीट करने वाले शराबी देवर कल्लू उर्फ कालू राम लोधी निवासी ग्राम बमना को दबोचा।
मीना लोधी ने शिकायत की थी कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है उसका देवर कल्लू उर्फ कालूराम निवासी बमना शराब पीकर आए दिन परेशान करता है झगड़ा करता है ।रिपोर्ट पर से पुलिस थाना पिछोर की टीम ने कल्लू उर्फ कालूराम लोधी को उसके घर ग्राम बमना से धारा 151 जाब्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया व एडीएम कोर्ट पेश किया जहां से उसे उप जेल पिछोर भेज दिया गया है ।
थाना पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक अरविंद यादव ,हिमांशु चतुर्वेदी , घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक हीरा मोर्य, गौरव जाट खंडे राव, रूपेंद्र यादव,बचान सिंह तोमर व सैनिक बाबूलाल की मुख्य भूमिका रही।