थाना रन्नौद पुलिस द्वारा आरोपी को उसकी बाखर मे खडे अवैध मादक पदार्थ गाँजे के छोटे बडे पौधे कुल नग 19 वजनी 4.8 किग्रा. कीमती 30000 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
शिवपुरी । श्रीमान राजेश सिंह चन्देल पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया साहब एंव श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनाँक 04.11.22 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मेघोनाडाँग के नारायण लोधी ने अपने घर के पास बाखर में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पेड लगा रखे हैं।
जिसे शीघ्र दबिश देकर मय अवैध मादक पदार्थ के पकडा जा सकता है । मुखविर सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये मय फोर्स के दबिश दी गई तो आरोपी नारायण पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 60 साल निवासी ग्राम मेघोनाडाँग की बाखर में से आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजे के छोटे बडे हरे पौधे कुल नग 19 वजनी 4.8 किग्रा कीमती 30000/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर , सउनि ब्रजमोहन सैलर , प्रआर 602 सरदार सिंह चौहान , प्रआर 198 अख्तर खान , आर. 1086 राजवीर , आर. 716 दीपक सिंह तोमर , आर. 269 ऊधम सिंह भिलाला , आर. 1096 सुरेश कुमार धाकड , आर. चालक 383 रनवीर सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।