पिछोर । बदमाश से पूरा हरी नगर गांव था त्रस्त,थाना पिछोर पुलिस ने शराब पीकर पड़ोसी के कुटीर बनाने के लिए रखे छत के पत्थर तोड़ने वाले शराबी बदमाश को धरदबोचा । पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पिछोर थाना की टीम ने राम हरी नगर में शराब पीकर पड़ोसी बाबूलाल आदिवासी कुटीर के लिए बनाने के लिए घर में रखे छत के पत्थर को शराब पीकर सोनू शर्मा और संजय पटेरिया निवासी हरीनगर ने तोड़ दिए व झगड़ा किया ।
बाबूलाल आदिवासी ने दिनांक 3/11/22 को थाना पिछोर में आकर रिपोर्ट की जिस पर से थाना पिछोर की टीम ने सोनू उर्फ संजय पटेरिया को आज हरी नगर से धारा 151 जाब्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया व उसे एसडीएम कोर्ट पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया । सोनू शर्मा शर्मा उर्फ संजय पटेरिया आए दिन शराब पीकर ग्राम हरी नगर के निवासियों को परेशान करता है अपने परिवार वालों से भी परेशा झगड़ा कर परेशान करता है इसकी मां व परिवार वालों ने इसकी जमानत कराने से कर दिया इनकार ।
पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक इंदल सिंह भदौरिया, अरविंद यादव आरक्षक कमल सिंह मांझी मुख्य भूमिका रही।
खबरे और भी हैं ……
ग्वालियर मैनेजर और कर्मचारी ने मिलकर कंपनी को 94 लाख रुपए की चपत लगा दी ।
ग्वालियर शराबखोरी करने वालों की धरपकड़ अभियान शुरू की गई ।
ग्वालियर डॉक्टर राजेश गुप्ता को गोली मारने वाले अब भी लापता ।