पिछोर। ग्राम भितरगंवा में अरविंद राजपूत आदि आधा दर्जन परिवार का कई वर्ष पुराना पुश्तैनी का रास्ता रास्ता नींव खोदकर , रास्ते में लकड़ी गाढ़ कर व गड्ढे करके सियाराम लोधी व उसके परिवार वालों ने बंद कर दिया था ।
सिया राम लोधी झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है और यह झूठे केस में कई लोगों को फंसा भी चुका है। तहसीलदार पिछोर द्वारा रास्ता खुलवाने के दौरान पुलिस बल थाना पिछोर से मांगा गया था जिस पर से थाना पिछोर पुलिस की टीम भी उपस्थित रही ताकि कोई अपनी घटना घटित ना हो सके इसलिए रास्ता खुलवाने के दौरान थाना पिछोर का काफी संख्या में बल उपस्थित रहा व राजस्व टीम ने शांतिपूर्वक रास्ता खुलवाया ।
श्रीमान तहसीलदार महोदय पिछोर के आदेश से राजस्व टीम ने अरविंद राजपूत का रास्ता खुलवाया ।