Gwalior Latest News : पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. केशव पाण्डेय
ग्वालियर । ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय (Dr. Keshav Pandey) को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डॉ. पाण्डेय का यह सम्मान नेशनल यूनियन ऑॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के तत्वावधान में जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की ओर से प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सदस्य अजय प्रताप सिंह, नेशनल यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of the National Union) एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (President of India) के सदस्य प्रसन्न महंति, राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी और प्रदेश अध्यक्ष खिलावन चंद्रकार ने देश के 20 राज्यों के जाने-माने पत्रकारों की मौजूदगी में डॉ. पाण्डेय का सम्मान कर उनका मान बढ़ाया। राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से जुटे पत्रकारों ने जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।