Bihar latest crime news : आरा के टाउन थाना क्षेत्र की घटना शनिवार को दिनदहाड़े जदयू नेता के भाई-भतीजे (पिता-पुत्र) को गोली मार दी फिलहाल आरोपी फरार। गोलीकांड में भतीजे की मौत हो गयी, भाई की स्थीती गंभीर।
आरा। आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोले में शनिवार को दिनदहाड़े जदयू नेता के भाई-भतीजे (पिता-पुत्र) झगड़े के विवाद को लेकर गोली मार दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार भतीजे की मौत हो गयी, जबकि जदयू नेता के भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दो दिन पूर्व के झगड़े के विवाद में दरवाजे पर चढ़ कर पिता और पुत्र को मारी गोली । इससे पहले मारपीट और घर में तोड़फोड़ भी की गयी। मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है।
घटना के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। वही पिडीत परिवार के द्वारा नगर थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया एंव परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। तोड़फोड़ भी की। अस्पताल पहुंचे पुलिस अफसरों को भी आक्रोश झेलना पड़ा। एसपी संजय कुमार सिंह के समक्ष ही लोग पुलिस से उलझ गये। बाद में एसपी के आश्वासन पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया पर परिजनों ने रोक दिया। देर रात डीआईजी क्षत्रनील सिंह भी आरा पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
संजय कुमार सिंह (एसपी, भोजपुर) ने बताया :-
दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। उस मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से टाउन थाना, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने तहकीकात भी की थी। उसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की आटा मिल में जाकर पिता-पुत्र को गोली मार दी। घटना में शामिल लोगों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है।