पिछोर : पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति व देवर गिरफ्तार ।  

Spread the love

Latest News Pichor : पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति व देवर गिरफ्तार ।

पिछोर । पुलिस थाना पिछोर श्रेत्र के अंतर्गत आने वाले श्रेत्र लहर्रा में सुमन सेन निवासी पुराना दिनारा का विवाह वर्ष 2019 में बृजेंद्र सेन के साथ हुआ था। शादी के बाद सुमन सेन के कोई बच्चा भी नहीं था। उसके ससुराल वाले अक्सर दहेज की डिमांड करते रहते थे । सुमन सेन का पति बृजेंद्र सेन, देवर मंगलसेन व सास मीरा सेन 50,000 व मोटरसाइकिल की मांग करते थे तथा घर के के कामकाज को लेकर भी परेशान करके मारपीट करते थे। सुमन अपने ससुराल वालो से परेसान होकर दिनांक 21/9/22 को सुमन सेन ने अपनी ससुराल ग्राम लहर्रा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर सुमन के पति बृजेंद्र सेन , देवर मंगलसेन एंव सास मीरा सेन के विरुद्ध आइ.पी.सी. की धारा 306,498A,34 भा.द.वी का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। पति व देवर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । फिलहाल माननीय न्यायालय ने दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया है।

पुलिस थाना पिछोर टीम की सराहनीय भूमिका :-  सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव,संतोष यादव, हिमांशु चतुर्वेदी, आरक्षक बचान सिंह तोमर व मांगीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!