Gwalior Crime News : नशा मुक्ति अभियान के तहत क्राईम ब्रांच एवं थाना मुरार पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में दो तस्करों के पास से ‘‘हेरोइन ड्रग’’ किया जप्त ।
ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ तस्कर स्विफ्ट कार में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत फूटी बैरक, एम.एच. चौराहे के पास खड़े देखे गये हैं। थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के द्वारा उप निरीक्षकों के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की दो टीमें बनाई जाकर मुखबिर के बताए स्थान फूटी बैरक, एमएच चौराहे के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में तस्करों की तलाश की गई।
पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर एक स्विफ्ट कार क्रमांक MP-CA-2713 खड़ी दिखी, पुलिस को देखकर कार सवार संदिग्धों द्वारा भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया और चेक करने पर पुलिस टीम को कार के अन्दर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने स्वयं को जिम वाली गली एमएच चौराहा मुरार व दूसरे ने ग्राम बोना थाना आंतरी का रहने वाला बताया। उक्त पकडे़ गये व्यक्तियों व कार की तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक की थैली में पाउडर मिला, पाउडर के संबंध में पूछने पर दोनों संदिग्धों ने उसे हेरोइन ड्रग होना बताया।
दो तस्करों के पास से लगभग 70 लाख रुपये कीमत की 370 ग्राम हेरोइन ड्रग व एक स्विफ्ट कार की जप्त।
पकड़े गये दोनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह से संबंधित हो सकते है तथा इनके गिरोह में और कौन-कौन है, इसकी जांच की जा रही है। यह लोग हेरोइन कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे इसके संबंध में भी पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये मादक पदार्थ तस्करों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये तस्करों के बताये अनुसार पुलिस द्वारा उनके पास से जप्त किया गया 370 ग्राम पाउडर ‘‘हेरोइन ड्रग’’ है, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये आंकी गई है। हेरोइन ड्रग पहली बार ग्वालियर जिले में पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ा गया है।
थाना मुरार पुलिस द्वारा बरामद हेरोइन को विधिवत जप्त किया जाकर पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मुरार में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे जप्त हेरोइन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।