Bihar Latest news : सुरंग बनाकर चुरा लिया रेल का पूरा इंजन, बेच भी दिया
बरौनी। बिहार में अलग-अलग कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियो में बना रहता है । जिसे सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है कि, क्या ऐसा भी हो सकता है । अब ऐसी ही एक खबर सुनकर आपको हैरानी होगी । दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने सुरंग खोदकर पूरा रेल इंजन ही गायब कर दिया । इतना ही नही इसके बाद इंजन बेच भी दिया । चोरों का कारनामा इस कदर भी है कि, सैकड़ों टन वजनी इंजन को चुरा सकते हैं। यही नहीं इस सरकारी संपत्ति को बेज भी दिया ।
पुलिस ने बताया :-
बरौनी स्थित गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए एक डीजल इंजन लाई गई थी, इसी इंजन को चोरों के गिरोह ने चुरा लिया । यार्ड के पास ही चोरों ने एक सुरंग बनाया था । इसी सुरंग से वह चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को खोलकर ले जाते हैं । चोर सुंरग से ही बोरियां में इंजन को पार्ट खोलकर ले जा रहे थे । वहीं, रेलवे के अधिकारी इस बात से पूरी तरह अनजान थे । जब पुलिस को इस बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने तीन आरोपियो को हिरासत में लिया । जिसके पास से इंजन के पुर्जे बरामद किये गए ।
चोरों की सूचना के आदार पर मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ गोदाम को खंगाला गया तो यहां 13 बोरियां बरामद की गई । जिसमें रेल इंजन के पुर्जे थे, पुलिस ने उस सुरंग का भी पता लगा लिया है जिससे चोर आने-जाने का काम कर रहे थे ।