तानसेन समारोह-2022 : ग्वालियर में 19 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश
ग्वालियर 08 दिसम्बर 2022/ संगीत की नगरी ग्वालियर में 18 से 23 दिसम्बर तक शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” का आयोजन होगा। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने समारोह में अधिक से अधिक संगीत रसिकों की भागीदारी के उद्देश्य से सोमवार 19 दिसम्बर को अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालयों के लिये लागू नहीं रहेगा।