ग्वालियर। निगम की हुरावली स्थित सर्वे नम्बर 4076 की 23 बीघा 08 विस्वा न्यायालीन वादग्रस्त भूमि आज माननीय उच्च न्यायालय से मुक्त हुई । नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश अनुसार भूमि का कबजा निगम अमले द्वारा आज लिया गया।
कार्रवाई के दौरान अपार आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीसीओ श्री सुरेश अहिरवार, सहायक सिटी प्लानर श्री बृज किशोर त्यागी, भवन अधिकारी श्री वीरेंद्र शाक्य, क्षेत्राधिकारी श्री सुरुचि बंसल सहित निगम के मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान एवं किशोर चौहान तथा हमला उपस्थित रहा। निगम द्वारा उक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल कराकर विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम द्वारा मुक्त कराई गई भूमि।लगभग 100 करोड़ वर्तमान मूल्य है ।