ग्वालियर : ट्रैवल एजेंसी संचालक की हत्या में फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

Latest news gwalior : ट्रैवल एजेंसी संचालक की हत्या में फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

ग्वालियर । ग्वालियर जिले में कुछ दिनों से लगातार दिन पर दिन वारदात बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, अभी विगत कुछ महीनों से लगातार लूट और हत्या जैसी वारदात आए दिन देखने को मिल रही हैं।

हालांकि ग्वालियर पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक नहीं किया जा सकता है। क्योंकि अभी तक ग्वालियर में जो भी घटनाएं हुई हैं बात करें लूट या हत्या की लगभग पुलिस ने इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है, ग्वालियर पुलिस ने व्यापारियों के साथ हुई लूट की वारदात में आरोपियों को तो गिरफ्तार किया और साथ ही उनसे लुटे गए रकम भी बरामद  किया है, विगत दिनों बीजेपी पार्षद की हत्या में पुलिस ने जिस तरीके से कार्य किया वह काफी काबिलियत तारीफ है।

 

पुलिस अभी इन सारे मामलों का पर्दाफाश करने के उपरांत चैन से नहीं बैठी जब तक ट्रेवल एजेंसी संचालक की महज ₹900 के लेनदेन के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि इस घटना में कुल तीन आरोपी थे। जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि महज ₹900 के लेनदेन को लेकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस नगर अधीक्षक विजय भदौरया ने बताया :-

विगत दिनों ट्रेवल एजेंसी संचालक की गोली मारकर हत्या के आरोप में फरार तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस को थी। पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं तीसरे आरोपी से पूछताछ में पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों ने जो बात बताई थी। तीसरे आरोपी आजम खान ने पूछताछ में ₹900 लेनदेन में हत्या की बात बताई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!