ग्वालियर : महापौर ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण ।
ग्वालियर । महापौर डा.श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने आज यूनीपेच फैक्ट्री से सिंधिया मूर्ति चौराहा, शताब्दीपुरम तक हो रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद बलवीर सिंह तोमर , जहान सिंह तोमर , योगेंद्र सिंह नोनेरा , सागर नाती , धर्मराज सिंह , अवधेश तोमर, ओमवीर रजक सहित सभी सम्मानितजन उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।