ग्वालियर : लूट के अपराधों में फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा ।

Spread the love

Gwalior Latest News : लूट के अपराधों में फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा ।

ग्वालियर l ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देश पर फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा के लूट के अपराधों में फरार पांच हजार का इनामी बदमाश लक्ष्मनगढ़ पुल के पास देखा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को लक्ष्मनगढ़ पुल के पास भेजा। पुलिस टीम को लक्ष्मनगढ़ पुल के पास बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा।

पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति पुलिस को देख मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम माहोे थाना मालनपुर जिला भिण्ड का रहने वाला बताया।

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह थाना महाराजपुरा के अप0क्र0 586/19 एवं अप0क्र0 428/19 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा उक्त इनामी आरोपी को गिरफ्तार जिले में हुई अन्य लूट की वारदातों व उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त लूट की घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों में से एक आरोपी को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!