ग्वालियर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अटल मैराथन दौड़ आज।

Spread the love

Gwalior Latest News : ग्वालियर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अटल मैराथन दौड़ आज

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर गौरव दिवस के उपलक्ष में 20 दिसंबर 2022 को महाराज बाड़े से प्रातः 8:00 बजे अटल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर गौरव दिवस को हम महोत्सव के रूप में मना रहे हैं, इस आयोजन में शहर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो इसलिए नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इसी के तहत

अटल मैराथन दौड़ का आयोजन 20 दिसंबर को महाराजा बाड़ा से फूल बाग तक किया जाएगा।अटल विहारी बाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जन्मिदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में गौरव दिवस मनाया जा रहा है।

नगर निगम, ग्वालियर के तत्वाधान में मैराथन महाराज बाड़ा से प्रारंभ होकर सर्राफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मन्दिर, फाल्का बाजार, राम मंदिर चौराहा, छप्पर वाला पल शान-शौकत से होते हुए, शिंदे की छावनी तथा दीनदयाल मॉल के सामने से होते हुए फूलबाग मैदान पर समाप्त होगी। मैराथन दौड़ में सभी वर्गों के महिला पुरुष भाग ले सकते हैं।

मैराथन दौड़ से पूर्व महाराज वाडा प्रारंभ स्थल पर ही प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। मैराथन दौड़ के चेकप्वाइंट राम मंदिर चौराहा, छप्पर वाला पुल, गुरुद्वारा चौराहा एवं महादेव मंदिर फूल बाग रहेगा। विजेता प्रतिभागियों का चयन एलएनयूपीई के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

महाराज बाड़े पर मैराथन दौड़ का शुभारंभ सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर एवं पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा किया जाएगा। मैराथन दौड़ की फोटोग्राफी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जाएगी तथा दौड़ के आ गई डीजे भी चलाया जाएगा। विजय प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!