ग्वालियर : जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे शिकायतकर्ता।

Spread the love

Gwalior Latest News :  पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में लगभग 100 शिकायतकर्ता पहुंचे न्याय की गुहार लगाने।

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी सभी शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया ।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतों को अधिकारियों के सामने रखा गया और ग्वालियर एसपी ऑफिस परिसर स्थित जनसुनवाई कक्ष में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जहां पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया :-

इस मंगलवार जनसुनवाई में एक सैकड़ा से अधिक आवेदन पुलिस के सामने आए हैं। जिनमें घरेलू विवाद संपत्ति विवाद जबरन कब्जा थानों में सुनवाई ना होना और महिला अपराध से जुड़े ज्यादातर मामले  संबंधित सभी मामलों में थाना प्रभारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। थानों में सुनवाई ना होने से जुड़े मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है, और कई मामले जांच में ले लिए जाते हैं। ऐसे में फरियादी पक्ष जब संतुष्ट नहीं होता है तो वह जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आता है। पुलिस की कोशिश यही रहती है, कि सभी फरियादी पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हों जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।

 

राजेश दंडोतिया एडिशनल एसपी क्राइम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!