Bihar Latest Crime News: बिहटा पत्थर से कुचल कर थाना के चौकीदार की बेरहमी से हत्या
बिहटा । बिहार में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। बात करे अभी तक आम जनता इनका शिकार हो ही रही थी, लेकिन अब तो अपराधी पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। रविवार की रात बिहटा थाना के एक चौकीदार को ईंट-पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को उनके घर से महज कुछ ही दूरी पर बोरिंग ऑफिस के झाड़ियों में फेंक दिया। मृतक चौकीदार की पहचान बिहटा के जिनपुरा गोरैया स्थान निवासी स्व देवनारायण पासवान के 40 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में की जा गई है। सोमवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद चित्कार मच गया।