शिवपुरी लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 10000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार ।

Latest News Shivpuri : शिवपुरी लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,10000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार ।

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम माचमोर हल्का का पटवारी लाखन सिंह बारले द्वारा बादाम सिंह लोधी की पट्टे की जमीन पर वर्षो से दर्ज पिता के नाम की जगह चाचा का नाम अंकित कर दिया गया। जिससे आवेदक बादाम सिंग लोधी ने पटवारी से कहा कि मेरे पिताजी का नाम अंकित कर दीजिए नाम दर्ज करने के एब्ज में पटवारी द्वारा 30000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई।

लेकिन आवेदक के निवेदन करने पर मामला 10000 में तय हुआ। इसके बाद आवेदक ने इस घटना की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में  किया । जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आवेदक को 10000 हजार के पाउडर लगे नोट दिये। आवेदक आज दिन में 2 बजे के लगभग तहसील परिसर के पास में लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया ।

पटवारी ने रिश्वत की रकम सीधे अपने हाथों में नही ली, पटवारी ने अपने तीन मित्रो के द्वारा रकम ली जिसे लोकायुक्त ने मित्रो सहित 4 लोगो को पकड़ लिया। और पटवारी को पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कबिन्दर सिंह चौहान (डी एस पी लोकायुक्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *