Latest News Dehradoon – CM धामी की हाई लेवल मीटिंग : उत्तराखंड के ज्योर्तिमठ में भी आई दरारें
देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में दरारों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जोशीमठ में उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिनके घर रहने लायक नहीं बचे हैं, ऐसे परिवार को सरकार चार हजार रुपए प्रतिमाह देगी। साथ ही उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर लिया जाएगा । उधर, दरार की चपेट में ज्योर्तिमठ भी आ गया है. यहां मठ की दीवारों पर भी दरारें दिखने लगी है।