IND VS SL T20 : भारत ने श्रीलंका को आख़री और तीसरे ट्वेंटी मैच मे 91 रन से हराया

IND VS SL T20 : भारत ने श्रीलंका को आख़री और तीसरे ट्वेंटी मैच मे 91 रन से हराया

राजकोट । IND VS SL T20 भारत ने श्रीलंका से ट्वेंटी सीरीज 2-1 से अपने नाम की । भारत ने आखरी और तीसरे ट्वेंटी मैच मे 20 ओवर मे पांच विकेट पर 228 रन बनाए । भारत की ओर से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव ने 51 वाल मे 112 रन बनाए । जिसमे यादव ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और नॉट आउट रहे। श्रीलंका को 20 ओवर मे 229 का लक्ष्य मिला । जबाब मे श्रीलंका 16.4 ओवर मे 137 रन पर आल आउट हो गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *