Latest News Kanpur : कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में मिला सफेद हिमालयन गिद्ध ।
कानपुर । कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसे देख ग्रामीणों ने पास के पुलिस स्टेशन में सूचना दी पुलिस त्तकाल मौके पर पहुची । ग्रामीणों ने सफेद हिमालयन गिद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों वर्ष है। फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है की इतना वर्ष पुराना सफेद हिमालयन गिद्ध आया कहा से कही किसी की कोई चाल तो नही ।