Bollywood Latest News : बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’ के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर

Spread the love

Bollywood Latest News : बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’ के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका, 12 जनवरी को होगी सुनवाई

जोधपुर । पुलिस की छवि को लेकर यह याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस लाइफ के इर्द-गिर्द बनी इस फ़िल्म से पुलिस की छवि का गलत प्रभाव पड़ेगा। पोस्टर में भी पुलिस की वर्दी में पहने लोगों को दिखाया गया है लेकिन सभी के चेहरे पर श्वानों के मुख लगाए हुए हैं। राजस्थान पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की नाबालिग बेटी की ओर से यह याचिका दायर की गई है, जिस पर 12 जनवरी को जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में सुनवाई होगी ।

सिनेमाघरों में 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही तब्बू और अर्जुन कपूर स्टार फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज से पहले ही विवादों में उलझती नजर आ रही है। इसे लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें ‘राइट टू लीव विद डिग्निटी’ का हवाला देकर फिल्म के शीर्षक को बदलने के लिए कहा गया है।

जाने क्या है पूरा मामला :-

इस मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता दीपेश बेनीवाल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू लीव विद डिग्निटी का उल्लंघन इस फिल्म के शीर्षक कुत्ते और स्टोरी में नजर आ रहा है । इसको लेकर यह याचिका दायर की गई है। फिल्म का शीर्षक पूरी पुलिस कम्युनिटी से जोड़ा गया है, । ट्रेलर से भी कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जो सही नहीं है। इससे पुलिस की छवि पर गलत असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!