जौरा। जिला मुरैना जनपद जोरा की पहाड़गढ़ जंगल में दो प्लेन आपस में क्रैश हो गए । प्लेन क्रैश में एक मृतक महिला की पुष्टि हुई है काफी लोगों के घायल होने की संभावना हैं । हालाकी प्रशासन की तरफ से लगातार बचाव कार्य जारी है फिलहाल अभी तक मृतकों का पुष्टि नहीं की गई है। बचाओ टीम अपने कार्य में जुटी हुई है।
आगे सूचना आते ही आपको अपडेट किया जाएगा।