धीरेंद्र शास्त्री लगातार एक के बाद एक दावा कर रहे हैं। वह अपने मंच से जो दिखा रहे हैं उसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उनके समर्थन में मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इस बीच, बाबा के समर्थक आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

जहां एक ओर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के खिलाफ आवाज उठ रही है। वहीं, दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में भोपाल में मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ की बैठक आयोजित हुई। बता दें कि इस संगठन से प्रदेश के 50 हजार से अधिक कर्मकांडी ब्राह्मण जुड़े हुए हैं। उनकी बैठक में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया गया।