-
पकड़े गये सटोरियों के पास से 20 हजार रूपये नगद, चार मोबाइल तथा एक लेपटॉप किया जप्त।
-
पकड़े गये सटोरियों के पास से मिला से लाखों का हिसाब-किताव मिला।
ग्वालियर / पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित श्रीकृष्ण अपार्टमेंट के फ्लैट नं. जी-1 में महिला टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा हैं। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राइम ब्रांच की टीम को महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिला रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जब फ्लैट नं. G-1 का दरवाजा खुलवाया गया तो उसके अन्दर दो व्यक्ति लैपटॉप व मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों सटोरियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होने बताया गया कि वह टी-20 महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच पर जो कि ऑनलाईन सट्टा वेबसाईट की लिंक के माध्यम से खिलवा रहे थे।
मौके पर पुलिस टीम को 20 हजार रूपये नगद, चार मोबाइल तथा एक लैपटॉप मिला, मोबाइल व लैपटॉप के अन्दर ऑनलाईन सट्टे की वेबसाईट खुली हुई मिली, जिसमें यह लोग महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला जो कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ आफ्रीका के बीच चल रहा था, वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। जप्त किये गये मोबाइल व लेपटॉप में पुलिस को लाखों रूपये का हिसाब-किताब मिला है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ धारा 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका : 20 हजार रुपये नगद, चार मोबाइल तथा एक लैपटॉप कुल कीमती 95 हजार रूपये।