-
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
-
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी स्कोर 66/5
-
मैथ्यू कुहनेमन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि नाथन लायन को दो सफलताएं मिलीं
इंदौर। IND VS AUS के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है।
आज मुकाबले का पहला दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली और विकेटकीपर श्रीकर भरत क्रीज पर हैं।
ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट :-
पहला विकेट : छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
दूसरा विकेट : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
तीसरा विकेट : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
चौथा विकेट : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
पांचवां विकेट : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
टॉप ऑर्डर पुरी तरह फिर से फ्लॉप रहा :-
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंदौर में भी फ्लॉप रहा। यहां कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिच पढ़ने में गलती कर बैठे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जबकि पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई थी, जो पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद कर रही है। भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटकाए हैं।