Latest News Bihar : अवैध विदेशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार / बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी बेखौफ शराब माफिया के द्वारा हर रोज नई तरकीब निकाल कर सूबे में अवैध शराब की बिक्री कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जा रही है । जबकि पुलिस भी इन शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए अलग दांव चलकर इनके मंसूबे पर अक्सर पानी फेर रही है ।
वही आज बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र में भी भोजपुर पुलिस बल और अवैध शराब माफियाओं के बीच सतरंज की तरह शह मात का खेल खेला गया है । जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिन्हा ओपी अन्तर्गत गंगा नदी के रास्ते छोटी नांव से गंगा नदी में अवैध विदेशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया है । हालांकि इस दौरान पुलिस को आते देख शराब माफिया मौके से पानी में कूदकर फरार भी हो गए हैं।
एएसपी हिमांशु ने सिन्हा ने बताया :-
इस मामले का खुलासा आरा सदर के एएसपी हिमांशु ने सिन्हा ओपी में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूरे मामले का पटाक्षेप किया है। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि सिन्हा ओपी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महुली पीपा पुल से दो डेंगी नाव पर लाद कर अवैध विदेशी शराब की खेप को यूपी से गंगा नदी के रास्ते बिहार में लाई जा रही है ।
जिसके बाद सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल के जवान व स्थानीय चौकीदार ने मौके पर पहुंच शराब से लदी नावों को अपने कब्जे में ले लिया और उस पर लदे 8PM फ्रूटी की 2256 पीस, 8PM ग्रीन लेवल की 104 पीस, 750ML रॉयल स्टेज 60 पीस समेत कुल 650 लीटर अवैध विदेशी शराब और दोनो डेंगी नावो को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । बरामद अवैध विदेशी शराब की किमत लाखों रुपए की आंकी जा रही है । जिसे पुलिस अनुसंधान कर शराब मामले में शामिल तस्करों को शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।