- अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या
- तीनों हमलावरों ने सिर में मारी गोली और फिर किया सरेंडर
- सुरश्रा में तैनात 17 पुलिस वाले सस्पेंड
Latest News Prayagraj : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, तीनों हमलावरों ने सिर में मारी गोली
प्रयागराज / पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को लेकर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। तभी पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।
सुरश्रा में तैनात 17 पुलिस वाले को सिएम ने सस्पेंड कर दिया है…
इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था । दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है । मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला हुआ । सुरश्रा में तैनात 17 पुलिस वाले को सिएम ने सस्पेंड कर दिया है । सिएम में घोर निन्दा की है लखनऊ में हाईअलर्ट कर दिया गया है । जल्द ही धारा 144 हो सकती है लागू ।
पुलिस आयुक्त रामित शर्मा प्रयागराज ने बताया :-
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल के लिए लाया गया और मीडिया बाइट देते हुए तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और उन पर गोली चला दी, जहां दोनों की मौत हो गई. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। नीचे गिरने से एक पत्रकार भी घायल हो गया और एक कांस्टेबल को गोली लगी ।