Table of Contents
ToggleShraddha Murder case latest News : पूनावाला ने बॉडी के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे, फिर उन्हें जंगल में फेंक दिया।
दिल्ली / दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था। 24 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट किया था । जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकार की थी। मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आफताब का वाइस सैंपल भी रिकॉर्ड किया था।
श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट में 29 अप्रैल को होने वाली सुनवाई 9 मई तक टल गई। शनिवार को मामले में आफताब पूनावाला पर आरोप तय होने वाले थे, लेकिन जजों के छुट्टी पर होने की वजह से इसे टाल दिया गया। अब 9 मई को जज आरोप तय करेंगे। कोर्ट ने 14 अप्रैल को आफताब पर लगे आरोप पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।

वहीं, दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के पिता विकास को बेटी के अवशेष सौंपने की अपील पर जवाब दाखिल करना था। विकास ने कोर्ट में अपील कर कहा था कि उन्हें श्रद्धा के अवशेष सौंप दिए जाएं, जिससे वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सकें। इस पर स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने कहा था कि दिल्ली पुलिस सुनवाई की अगली तारीख पर श्रद्धा के पिता की अर्जी पर जवाब दाखिल करेगी।
फास्ट ट्रैक सुनवाई ना होने पर भूख हड़ताल करेंगे श्रद्धा के पिता
मामले की सुनवाई टलने के बाद श्रद्धा के पिता ने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का मांग की है, जिससे वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर पाएं। उन्होंने कहा कि अगर एक महीने के अंदर मामले की फास्ट ट्रैक सुनवाई नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ये केस जल्दी खत्म होगा।





Users Today : 8
Users Yesterday : 34