शिवपुरी : पुलिस थाना पिछोर की मोबाइल पार्टी ने आत्महत्या करने जा रही महिला को बचाया ।
शिवपुरी । पिछोर कस्बा में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा था इस कारण मोबाइल पार्टी में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक जितेंद्र गुर्जर ,नगर रक्षा समिति सदस्य नरेंद्र लोधी सतर्कता से कस्बा पिछोर का गस्त कर रहे थे तभी रात करीब 10 बजे नागरिक सहकारी बैंक के तिराहे पर झाड़ियों के पास एक महिला परेशान हालत में मिली।
जिससे पुलिस पार्टी ने पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में झगड़ा हो गया है अब मुझे घर नहीं जाना है और आत्महत्या करने जा रही हूँ जिसे पुलिस थाना पिछोर की मोबाइल पार्टी उसे समझा-बुझाकर उसके घर पर ले गए ।उसके पति व उसके बच्चों को समझाया कि आपस में झगड़ा ना करें शांति पूर्वक रहें।
महिला सोनम बंशकार निवासी बरबट पुरा को उसके पति बल्लू बंशकार व उसके परिवार जन को सुपुर्द की उसके पति ,पुत्र व बहुओं ने भी कहा कि हम आपस में झगड़ा नहीं करेंगे। इस प्रकार पुलिस थाना पिछोर की मोबाइल पार्टी ने एक महिला को आत्महत्या करने से रोक कर उसके घर वालों के पास पहुंचाया ।