Table of Contents
ToggleLatest News : पत्रकार को गोली मारने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार,जेल से मिली थी सुपारी
ग्वालियर । पत्रकार को किडनैप कर गोली मारने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड नीरज जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने साफ शब्दों में कहा है कि वह पत्रकार शिवम की हत्या के इरादे से ही आए थे। उसे पांच लाख रुपए में सुपारी मिली थी। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपी विवेक जाट व अमन जाट को गिरफ्तार कर चुकी है। सुपारी नितिन नाम के आरोपी ने दी थी इस पर पत्रकार की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है। उसी की खुन्नस निकालने के लिए उसने यह साजिश रची थी।
Follow us
क्या था पुरा मामला :-
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड नीरज जाट हैं। आरोपियों ने 30 जून को पत्रकार को मिलने बुलाया था। जब उसने मना कर दिया तो आरोपी घर के पास पहुंच गए। यहां पत्रकार पर कट्टा अड़ाकर अपने साथ डबरा ले गए। आरोपियों ने रात भर उससे मारपीट की। दूसरे दिन सुबह बिजौली स्थित शिकारपुरा गांव पहुंचे। यहां उसे जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया।
1 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे एक आरोपी ने किसी को VIDEO कॉल किया और फिर उसे गोली मार दी। आरोपी ज्यादा नशे में थे, इसलिए निशाना चूक गया। गोली पत्रकार की कनपटी को चीरते हुए सिर में पीछे की तरफ फंस गई थी। इसी समय, एक बदमाश ने फिर फायर किया, लेकिन गोली जांघ में लगी। शूटर तीसरा फायर करने के लिए कट्टा लोड कर रहे थे, तभी पत्रकार उन्हें धक्का देकर करीब एक किलोमीटर तक भागा। इधर, फायर की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग आ गए। जिसके बाद आरोपी भाग गए। पत्रकार ने एक युवक की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।