शिवपुरी क्राइम : कन्या भ्रुण हत्या विडियो मामले मे चार आरोपियो को किया गिरफ्तार।
स्टिंग विडियो वनाकर हॉस्पिटल संचालक को कर रहे थे ब्लैकमेल ।
शिवपुरी – दिनांक 07.09.2021 को डॉ. श्री पवन जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिवपुरी ने थाना आकर एक लेखी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे मोबाइल पर सिद्धी विनायक हॉस्पिटल शिवपुरी का भ्रिण हत्या एवं लिंग परीक्षण के संबंध मे बात चीत का एक विडीयो आया है जो विडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच हेतु मैरे द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी. एडवाइज एक्ट के समकक्ष प्राधिक्रत अधिकारी से कराने हेतु निवेदन किया, जिस पर से जांच समिति गठित कर जांच कराई गई । जांच समिति की रिपोर्ट के आधिमत के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के नियम 18(10) धारा 22,23 के तहत कार्यवाही करने का कष्ट करें।
उक्त आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 506/2021 धारा 420 भादवि. एवं धारा 18(10), 22, 23 पी.सी.पी.एन.डी.टी. का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान कथनों एवं साक्षों के आधार पर उक्त प्रकरण मे धारा 419,468,120बी एवं धारा 24 आयुर्विज्ञान एक्ट का इजाफा किया गया ।
उक्त प्रकरण मे दिनांक 17.09.2021 को एक आरोपिया की गिरफ्तारी की जा चुकी है, प्रकरण के आरोपी डॉक्टर पति पत्नी मौका देखकर फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 2-2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया । दौराने विवेचना गवाहों एवं साक्ष्यों के आधार पर वायरल वीडियों की जांच की गई जिसमे पता चला कि उक्त विडियो दिल्ली के दो पत्रकारों एवं दो अन्य साथियों द्वारा बनाकर हॉस्पिटल संचालक को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई है, जब हॉस्पिटल संचालक द्वारा पैसे नहीं दिये गये तो उक्त विडियो को वायरल किया गया । जिसपर से उक्त प्रकरण मे चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 389 भादवि. का इजाफा किया गया ।