मुंबई । हाल ही में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई और दिल्ली स्थित आठ ठिकानों पर CBI के द्वारा छापेमारी की गई थी । अपनी जांच में सीबीआई (CBI) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और जेट एयरवेज के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी को आरोपी बनाया था । इसी बीच, ईडी (ED) ने केनरा बैंक की शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल, आनंद शेट्टी और जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया था। इस सिलसिले में गोयल और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई । शुक्रवार को गोयल को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था । ईडी दफ्तर में दिनभर उनसे गहन पूछताछ की गई । दिनभर चली जांच के बाद देर रात ईडी ने गोयल को गिरफ्तार कर लिया।
538 करोड़ रुपये का यह मामला केनरा बैंक से जुड़ा है. केनरा बैंक के आरोपों के मुताबिक, उसने जेट एयरवेज लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया था, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया है । केनरा बैंक की शिकायत के मुताबिक जांच एजेंसी ने नया मामला दर्ज किया है। इसके बाद ईडी ने बंद हो चुकी जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। ईडी ने नरेश गोयल और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है।